Thursday , October 31 2024

इटावा बकेवर बिजली विभाग के कैशियर के बेटे का नहीं लगा सुराग

तरूण तीवारी

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गतकस्बालखना के मुहाल कहारान से बिजली विभाग के कैशियर के लापता बेटे का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पिता ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए इस मामले में पुलिस के लचर रवैया के चलते सुराग न लगा पाने की शिकायत की।
लखना बिजलीघर में कैशियर पद पर तैनात गिरजेश सिंह का बेटा सोम (12) 29 जून से घर से गायब हो गया है। परिजनों के द्वारा इसकी काफी खोजबीन की लेकिन आज दो माह होने को हैं। कोई सुराग नहीं लग सका। जब कि एक सिरफिरे युवक ने अपना कर्ज चुकाने के चक्कर में फर्जी फिरौती की चिट्ठी घर पर डाली थी जिसकी वीडियो क्लिपिंग बनने पर क्राइम ब्रान्च व थाना पुलिस ने उसे उठाकर कडी पूंछतांछ की थी लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा था तो उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए यह फर्जी कहानी रचने की बात कही थी। तो उसे पुलिस ने छोड दिया था। इसके बाद से पुलिस सुस्त होती चली गयी और लापता सोम का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते परिजनों ने गुरुबार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा बृजेश सिंह से पिता गिरजेश सिंह ने लिखित शिकायती पत्र देकर पुत्र के अपहरण हुए दो माह बीत चुके हैं फिरौती लेने या हत्या किये जाने के उद्देश्य से किया गया है। लेकिन थाना पुलिस से मिलने जाने पर खोजने की बात कहकर टहला दिया जाता है। इस मामले में पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। वहीं बकेवर थाना पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।