सऊदी के अरब किंग सलमान बिन की अचानक तबियत बिगड़ गई है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सऊदी अरब के 85 वर्षीय शासक, किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज को राजधानी रियाद में किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया है।
सऊदी अरब प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, 2020 में किंग सलमान के पित्ताशय की थैली की सर्जरी कराई गई थी, मार्च में उनके पेसमेकर की बैटरी बदली गई थी।
किंग के पित्ताशय में फिर से सूजन की शिकायत मिली है। इसके बाद उन्हें परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वह 2015 में दुनिया के सऊदी अरब के शासक बने थे।
सऊदी अरब में दशकों से महिलाओं के अधिकार समेत मानवाधिकार की स्थिति चिंताजनक थी। 2015 के बाद से ही किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के आने के बादइन सभी परिस्थितियों में बदलाव आया है।