Saturday , November 23 2024

एटा  *सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ी,*

*एटा

*सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ी,*

*वर्तमान जिला पंचायत अध्य्क्ष रेखा यादव सहित 6 के खिलाफ थाना जैथरा में FIR दर्ज,*

*जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव, जैथरा ब्लाक प्रमुख शीला देवी व अलीगंज से पूर्व विधायक की पत्नी राममूर्ति यादव पर सरकारी जमीनों को कब्जाने का आरोप,पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भतीजे और ब्लॉक प्रमुख के बेटों पर है तालाब व चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा करने का है आरोप,*

*जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह कर रहे है पूरे मामले की तफ्तीश,*

*सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से भट्ठा, तालाब, चकरोड की जमीन पर कोल्ड स्टोर के निर्माण करने का था आरोप,*

*क्षेत्रीय लेखपाल ने 6 अवैध कब्जाधारकों के विरुद्ध कराई है FIR दर्ज,*

*लगभग डेढ़ माह पूर्व एसडीएम और सीओ ने सरकारी जमीन पर बने भट्टा और अवैध निर्माण को बुलडोजर से कराया था ध्वस्त,*

*जैथरा थानाक्षेत्र में अलीगंज रोड पर ललहट के पास संचालित था भट्ठा,*

*एक माह पूर्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को भू माफिया घोषित कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कोतवाली नगर में दर्ज हो चुकी है FIR दर्ज,*

*एटा पुलिस सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के आवास पर कई बार मार चुकी है दविशें।*