पंकज शाक्य
मैनपुरी- जनपद में अपना अस्तित्व खो चुकी ईसन नदी को अविरल बनाने के लिए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अटूट लगन, कड़ी मेहनत एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से सभी को साथ लेकर जनपद में ईसन नदी अविरल होते हुए सदानीरा बनी है, इसके लिए श्री अमरनाथ सेवा मण्डल रजिस्टर्ड शाखा ने जिलाधिकारी को प्रशंसा पत्र भेंट कर ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया है। श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया, श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू ने कहा कि जनपद में ईसन नदी को अविरल बनाने में जिलाधिकारी ने काफी मेहनत की है, 15 अगस्त को आयोजित हुआ दीपदान का इतना बड़ा उत्सब पहले कभी नहीं हुआ, इतना मनोरम दृश्य ईसन नदी पर कभी देखने को मिला ही नहीं था, इसके लिए श्री अमरनाथ सेवा मण्डल ने जिलाधिकारी को ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया है।
इस दौरान श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी बी राम, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी अब्दुल जहीन खान, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अनुज कुमार को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू, सचिव शिवनन्दन, प्रबन्धक देवेंद्र मिश्रा व सहसचिव एड. शिवम पाठक ने सभी को सम्मानित किया।