इटावा- ओवरलोड खनिज परिवहन के खिलाफ चल रहे अभियान में संयुक कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग, सेल्स टैक्स, खनिज विभाग ने इकदिल हाईवे पर कार्यवाही करते हुए इकदिल थाने की मदद से 8 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज,
वही ओवरलोड को लेकर खनन माफियाओं की दबंगई इस पूरे प्रकरण में देखने को मिली जब सीज की गई गाड़ियों को इकदिल थाने तक ले जाने के लिए 3 घंटे का समय सिर्फ इसलिए लगा गया क्योंकि मोके पर गाड़ी छुडाने एवं सीज की गई गाड़ियों को थाने ले जाने का माफिया एवं दलाल ए आर टी ओ, थाना पुलिस एवं सेल टेक्स अधिकारी से सरेआम करते रहे विरोध, वही जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी इटावा एस एस पी को हुई तब जाकर सीज किये गए ट्रक इकदिल थाने पहुँच सके,
वही आज की कार्यवाही पर ए आर टी ओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह से चले अभियान में 70 गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें 8 गाड़ियों पर तीन विभागों के साथ मिलाकर कार्यवाही की गई