Tuesday , November 26 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 31 अगस्त को

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह ने जनपद के सभी जन सामान्य को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में दि 31 अगस्त को नुमाईश पण्डाल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु आवेदन किये जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते है, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदन किये जाने हेतु पात्रता हेतु वर व कन्या की उम्र 21 व 18 वर्ष होनी चाहिये, निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वंय दिव्यांग हो, को प्राथमिकता दी जायेगी, विधवां, परित्यक्तता, तलाकशुदा (कानूनी रूप से) पुनर्विवाह को वरीयता दी जायेगी, आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार काड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है, सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले जोडो को वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रति जोडा रू. 6000 एवं वर-वधू को दी जाने वाली सामग्री हेतु रू. 10000 तथा कन्या के खाते में रू. 35000.00 दिये जाने का प्राविधान है।