Monday , October 28 2024

औरैया, भारतीय किसान संघ ने किसानो के नलकूप की निशुल्क बिजली देने की मांग*

*औरैया, भारतीय किसान संघ ने किसानो के नलकूप की निशुल्क बिजली देने की मांग*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने की मांग थी, जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है ना ही सही अधिकारी से जानकारी मिल पा रही है और यह घोषणा किसानों के हित में लागू होगी या नहीं। फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम रमेश यादव को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बनने के बाद नलकूप की बिजली नि:शुल्क देने के वचन दिया था जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है किसानों की इन भावनाओं व मांगों को समझकर किसान हित में ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भारतीय किसान संघ ने निम्न बिंदुओं पर अपनी मांग रखी, उत्तर प्रदेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र से निशुल्क नलकूप बिजली देने का वादा निभाए तथा सरकार गठन के बाद विद्युत विभाग के अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण हो, विद्युत बिलों को शुद्ध करके तथा बिजली कटौती रोस्टर के हिसाब से की जाए, निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटर को रोकने का आग्रह किया गया मीटर लगने से किसानों का नुकसान ज्यादा होगा, वैसे ही किसान आवारा गोवंश वह फसल के नुकसान से परेशान रहता है और रात रात भर जागकर अपनी फसल की रखवाली करता है मीटर लगने के बाद किसान आज असहज हो जाएगा चुनावी घोषणा पत्र में वादे की मांग की बाद में बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष शिवकांत दुबे ने आशा जताई की सरकार अपने द्वारा किए गए वादों को शीघ्र शीघ्र पूरा करेगी, जिससे किसानों को लाभ हो
ज्ञापन के समय शिवकांत दुबे( किसानसंघ जिलाध्यक्ष)दीपक पांडे महेश कुशवाह, सर्वेश कुशवाहा, प्रवीण पालीवाल और कमलेश कुमार मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता