Saturday , November 23 2024

तो इस दिन से भारत में शुरू होगी 5G Service, जिससे इस तरह बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया

5G Mobile Network: अगर आप 5जी मोबाइल नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है की  5G Service की शुरुआत अगस्त-सितंबर महीने से हो सकती है।

अगले 2 से 3 दिनों में टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम उपलब्ध करा दिया जाएगा. ये कंपनियां ऑरिजिनल इक्विमेंट मैन्यूफेक्चरर और तकनीकी प्रदाता कंपनियों एरिक्शन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ गठजोड़ करेंगी.

सूत्रों से जब पूछा गया कि देश में पहली ‘5जी कॉल’ कब हो सकेगी, तो उन्होंने कहा कि यह अगस्त-सितंबर में संभव होगी। यहीं नहीं, रिलायंस जियो इंफोकॉम स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी मोबाइल नेटवर्क का ट्रायल करेगी. सूत्रों ने कहा कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम 20 साल या 30 साल के लिए दिया जाए, यह मुद्दा अभी खुला है।

5जी आने से होंगे ये सभी बदलाव

  1. 5जी आने के बाद ऑटोमेशन का दबदबा बढ़ेगा, फैक्ट्रियों में रोबोट का यूज बढ़ेगा
  2. ई-कॉमर्स, टेली हेल्थ और ऑनलाइन लर्निंग की पहुंच देश के गांव-गांव तक हो जाएगी
  3. ड्राइवरलेस कार, वर्क फ्रॉम होम, स्मार्ट सिटी, क्लाइड-गेमिंग ​आदि का उपयोग बढ़ेगा
  4. ड्रोन यूज तेजी से बढ़ेगा, बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा