Monday , October 28 2024

इटावा, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

इटावा, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका आकाशदीप जैन ने दवा खाकर की शुरुआत

इटावा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित एसडीएम कोर्ट के बहार लगाए गये स्टॉल का फीता काटकर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास भिभोरिया ने नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू को सबसे पहले फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला कर शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कहा फाइलेरिया की दवा सभी को रोग से बचाव के लिये खाना आवश्यक है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने घरों में जाकर दवा खिलाये। सीएमओ ने कहा फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है (इसे एक संक्रमण के रूप में भी देखा जाता है)। यह एक पैरासाइट डिजिट है जो कि धागे के समान दिखाई देने निमेटोड कीड़ों के शरीर में प्रवेश करने की वजह से होती है। ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद आकाशदीप जैन बेटू ने कहा शहर के सभी वार्डो में घरों पर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है खाली पेट दवा न खायें कुछ खाकर ही दवा खाये। डिप्टी सीएमओ डॉ.श्रीनिवास यादव ने कहा दुनिया भर में फाइलेरिया मुख्य रूप से गरीब लोगों और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है फाइलेरिया को फीलपाँव एवं श्लीपद के नाम से जाना जाता है भारत में इसे सामान्य तौर पर हाथी पाँव के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस रोग में व्यक्ति का पाँव हाथी के पाँव की तरह हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे, सतीश नन्दा, सुराम रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।