जसवंतनगर। गांव-गांव में खेलो इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र के युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया । खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में एक दर्जन खेलकूद किट बांटी गई।
विवरण के अनुसार खंड विकास अधिकारी जसवंत नगर एम एल यादव द्वारा खेलकूद चक्रों का वितरण किया गया किट में वॉलीबॉल, नेट, फुटबॉल, चेस्ट एक्सपेंडिचर तथा स्किपिंग रोप आदि का वितरण किया गया। जिनको यह किट वितरित की गई उनमें युवक मंगल दल मलूपुर, विचपुरी खेड़ा, नसीरपुर, बलरई, वीवामऊ, बनकटी बुजुर्ग , धरबार ,नगला कन्हैई व सिसहाट तथा महिला मंगल दलों में प्रतापपुर, बलाईयापुर , बलरई तथा बिचपुरी खेड़ा शामिल है । खेलकूद किट वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को खेलकूद का अवसर मिलना चाहिए तथा यह सामग्री किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं है। युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के सदस्य अपनी संख्या बढ़ाते हुए अधिकाधिक लोगों की इसमें भागीदारी बढ़ाएं। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।