Saturday , November 23 2024

*औरैया, बेटे को मिली बिछुड़ी माँ पाकर बेटे का चेहरा खुशी से खिल उठा।*

*औरैया, बेटे को मिली बिछुड़ी माँ पाकर बेटे का चेहरा खुशी से खिल उठा।*

*औरैया।* ओल्ड एज होम वर्चुअल आयोजन पर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में पुनः एक बार खुशी लेकर आया एक दुखियारी मां अपने बेटे से 21 अप्रैल 2022 को बिधूना अपने बिटिया सुषमा देवी के घर पर आई थी और वहां से बिछड़ गई भटकते हुए अछल्दा थाना पहुंच गई थाना अध्यक्ष द्वारा उनसे वार्तालाप की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम सावित्री देवी गुप्ता व पता बिधूना महेवा छिबरामऊ इटावा आदि जगहों पर बताया जाता रहा परंतु सही पता न लग पाने के कारण थाना अध्यक्ष जी द्वारा वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया संचालक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान निदेशक श्री राजवर्धन शुक्ल जी से संपर्क किया बुजुर्ग महिला के बारे में सारी जानकारी दी वह वृद्ध आश्रम में रहने के लिए अनुमति ली संस्था निदेशक द्वारा इस बात को संज्ञान में लेते हुए तत्काल वृद्ध मां को वृद्ध आश्रम में रखने के लिए वृद्ध आश्रम कमेटी से संपर्क करते हुए वृद्धा आश्रम में रखने के लिए निर्णय लिया स्वास्थ्य चेकअप करा कर वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया में रहने हेतु महिला पुलिस के साथ आई तो उन्होंने वृद्धाश्रम में अपना नाम सावित्री देवी गुप्ता बताया उनकी मानसिक हालत खराब व स्वास्थ्य कमजोर था वृद्ध आश्रम में महिला की देखरेख व खानपान की संपूर्ण व्यवस्था की गई समय समय पर इलाज भी कराया गया जिसके चलते वृद्ध आश्रम के वातावरण व सेवा भाव से उनकी हालत में काफी सुधार आया आरती वंदना सुंदरकांड के पाठ में भी सम्मिलित होने लगी वृद्ध महिला के परिवार वालों को खोजने का कार्यक्रम संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया द्वारा चल रहा था जिसमें 8 मई 2022 को मदर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी को सूचना भी की गई व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को भी अवगत कराया गया उसके उपरांत 12 मई को छिबरामऊ निवासी राजीव कुमार गुप्ता जी द्वारा पहचान किया गया कि सावित्री देवी गुप्ता उनकी मां है जो वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में रह रही हैं जो कि 13 मई 2022 को ले जाने के लिए आए और माता जी से मिलकर वह बहुत भावुक हुए और उन्होंने कहा मैं तो संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल एवं वृद्ध आश्रम के समस्त स्टाफ को बहुत साधुवाद देता हूं कि जो हमारी मां की मानसिक स्थिति खराब होने के बावजूद सेवा भाव का समर्पण रहा मैं तो यह भी सोच रहा था कि अब वह दुनिया में है भी अथवा नहीं मैं बहुत दुखी था परंतु जब मैं मां से मिला तो मेरा मन अत्यंत प्रफुल्लित हुआ। इसी बीच उपस्थित नरेन्द्रपाल हिमांशु मिश्रा हरदीप कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता