Saturday , November 23 2024

दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनीत राणा ने पढ़ी हनुमान चालीसा, संजय राउत बोले-“आज मिलेगा करारा जवाब”

हनुमान चालीसा विवाद : दिल्ली कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज  सांसद नवनीत राणा पहुंची. महाराष्ट्र सरकार की घेराबंदी तेज कर रही हैं. नवनीत आज सुबह अपने पति रवि राणा के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंची.

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अप्रैल में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हो चुके हैं.

सुबह 8.30 बजे पैदल ही घर से कनाट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र से शकुनि और अपशकुनी के संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करने आई हूं.

राणा दंपति को 23 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 124-ए के तहत गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वे बांद्रा स्थित सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.