देशभर में पिछले 24 घंटे में 3207 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,410 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।इसके अलावा इस दौरान 3355 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।
इन 24 घंटों के दौरान 11 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या फिलहाल 18096 है। वहीं यदि डेली पाजीटिविटी रेट की बात करें तो ये 0.59 फीसद है।
देश में कोरोना के एक्टिव मामले 20,403 पहुंच गए हैं। देश में कोरोना के 2,827 मामले सामने आए थे और 24 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो अपडेट जारी किया था कि उसके मुताबिक कोरोना के कुल 2841 नए मामले सामने आए थे
दिल्ली के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस हैं। इन राज्यों में कुल 78 फीसदी मामले हैं। दिल्ली में 799, हरियाणा में 371, उत्तर प्रदेश में 218 और महाराष्ट्र में 121 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।
आईआईटी कानपुर एक बार फिर हॉटस्पॉट बन गया है। यहां लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में लगातार 25 नए केस सामने आए हैं। 3,295 लोग रिकवर भी हुए थे। कुल मामले 4 करोड़ 25 लाख के पास पहुंच गए हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 5 लाख 24 हज़ार के पास पहुंच गया है।