Monday , October 28 2024

भरथना,इटावा। संगीतमयी श्री रामकथा के समापन उपरान्त आयोजित भण्डारा में भक्तों ने चखा प्रसाद

*रामकथा के भण्डारा में भक्तों ने चखा प्रसाद*

भरथना,इटावा। संगीतमयी श्री रामकथा के समापन उपरान्त आयोजित भण्डारा में भक्तजनों के प्रसाद ग्रहण करने से पूर्व आयोजकगणों ने देवी-देवताओं के भोग के साथ 51 किग्रा०की पूडी-सब्जी व मिष्ठान गौशाला में गायों को खिलाकर गौसेवा का अनोखा सन्देश दिया। तदुपरान्त देर रात्रि तक चलते भण्डारा में हजारों महिला-पुरूष भक्तजनों ने प्रसाद खाया।

कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर स्थित श्री बडे हनुमान जी मन्दिर पर विगत सप्ताह से संगीतमयी श्री रामकथा का आयोजन चल रहा था। कथा के विश्राम उपरान्त शनिवार को आयोजित भण्डारा पर आयोजकगणों परीक्षित उर्मिला गुप्ता,राधामोहन गुप्ता चिकने,पंकज गुप्ता सीटू,सचिन गुप्ता टीटू आदि ने भण्डारा शुरू होने से पूर्व देवी-देवताओं के भोग के साथ 51 किग्रा०की पूडी-सब्जी व मिष्ठान नगर के गिहार नगर स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला पहुँच मौजूद गायों को भोजन खिलाकर गौसेवा का अनोखा सन्देश दिया। बाद में दोपहर से चले भण्डारा में देर रात्रि तक हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों ने भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर नेक्से पोरवाल, राजू माहेश्वरी,राजकमल गुप्ता,विक्की सरदार, अतुल अग्रवाल,सुशान्त उपाध्याय,पम्मी यादव,रवि सिद्धार्थ,आविद अली, पुनीत पोरवाल सहित सैकडों युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट