*परीक्षा परिणाम साथ उपहार पाकर छात्र-छात्राएं हुए खुश*
भरथना,इटावा। शिक्षण संस्थान द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ उपहार वितरण से नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राएं उपहार पाकर उनके चहरे खुशी से खिल उठे। वहीं विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के मेधावियों को परीक्षा परिणाम व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शनिवार को कस्बा के सरोजनी रोड स्थित पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान प्रबन्धक नीरजा पाण्डेय, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रवीन शुक्ला आदि ने सर्वप्रथम नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम व उपहार वितरित किये। जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशियां छलक उठीं। तदुपरान्त कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को परीक्षा परिणाम व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) इटावा द्वारा विगत माह भगवतगीता पर आधारित प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं में से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कृष्णा सिंह जादौन को टेबलेट के साथ अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस मौके पर केके दीक्षित, सुमन चौहान,चन्द्रजीत कौर,मुकेश दुबे,अतुल दुबे, संजीव शुक्ला,शैफाली, निधि,राधा शर्मा आदि सहित समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।