Sunday , November 24 2024

Uttarakhand भारी बारिश के कारण भूस्खलन ने मचाई तबाही, यमुनोत्री हाईवे समेत 659 सड़कें बंद

उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं. देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.

बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद है। यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने से बंद हो गया है।  फकोट के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं।

रात को हुई मुसलाधार बारिश के कारण मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में काफी नुकसान देखने को मिला है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला. भस्खलन के कारण देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है. ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और तपोवन के बीच कई स्थानों पर मलबा आने से बंद है। विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास अवरुद्ध हो गया है। तपोवन से मलेथा तक नेशनल हाईवे 58 बंद होने से टिहरी प्रशासन ने वहां आवाजाही पर रोक लगा दी है।