औरैया,वृद्ध आश्रम आने पुर से किसी तरह निकलकर वृद्ध आदमी ने सुनाई आपबीती
औरैया,सरकार भले ही वृद्धों के लिए वृद्ध आश्रम खोलकर उन को आश्रय देते हैं
वृद्ध आश्रम में उन बृद्धो को रखा जाता है जिनके परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है उनको सरकार आश्रम में रखकर उनकी देखभाल कर ती हैं
समय-समय पर जिला प्रशासन वृद्धा आश्रम में स्वयं जाकर वहां की समस्याओं को देखते हैं कही वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धों के साथ कोई दुर्व्यवहार तो नहीं किया जा रहा है सही-समय पर खाना मिलता है या नहीं या कोई बीमार है तो उनको चिकित्सा सुविधा दी जाती है सरकार उनको हर सुविधा उपलब्ध कराती रहती है लेकिन आनेपुर में बना वृद्ध आश्रम में रह रहे आश्रितों के साथ न अच्छा व्यवहार किया जाताऔर न ही समय से खाना न दिया जाता है यह सब उजागर किया है वृद्धा आश्रम में रह रहे एक बेसहाराबुजुर्ग ने
ऐसा ही मामला निकल कर आया आने पुर गांव में बना वृद्ध आश्रम जिसमें चंद्रभान पुत्र चुन्नीलाल उम्र लगभग 67 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत में होली मजरा बिचोली ने बताया है की में 19 जून 2021 को वृद्धा आश्रम में रहने के लिए चले गए थे क्योंकि उनकी देखभाल करने के लिए परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है इसलिए वह वृद्ध आश्रम में अपना जीवन काटने के लिए रहने लगे थे लेकिन उनको क्या पता था कि वृद्ध आश्रम में जाकर यहां के कर्मचारी रह रहेलगभग 44 लोग जिसमें 8 महिलाएं और 36पुरुष है जिनको समय से न नाश्ता मिलता है और न ही खाना दिया जाता है पीड़ित वृद्ध ने बताया यहां के कर्मचारी रह रहे वृद्धों को धमकाते हैं कि किसी भी अधिकारी से शिकायत की तो तुम लोगों को वृद्ध आश्रम से निकाल कर बाहर कर देंगे जब कोई भी अधिकारी वृद्धा आश्रम में आते हैं तो उनके पीछे कर्मचारी लगे रहती है कि कहीं कोई पीड़ित अधिकारियों से शिकायत न कर सके पीड़ित वृद्धि किसी तरह छुट्टी लेकर बाहर निकल कर लोगो को आपबीती बताई
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया