Monday , October 28 2024

इटावा- खेड़ा अजब सिंह में मगरमच्छ का शिकार बनी छात्रा शालू के शव का दो दिन बीतने के बाद भी नही लगा अभी तक कोई सुराग

इटावा- खेड़ा अजब सिंह में मगरमच्छ का शिकार बनी कक्षा 9 की छात्रा शालू के शव का दो दिन बीतने के बाद भी नही लगा अभी तक कोई पता, पिता का रो-रो कर बुरा हाल

एस डी आर एफ, सेंचुरी वन विभाग की टीम दो दिन से नदी में चला रही सर्च ऑपरेशन! चम्बल में लगातार बढ़ रही मगरमच्छ की संख्या से नदी किनारे बसे गाँव मे रहने वाले ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा,

अप्रैल से लेकर जून के माह में मगरमच्छ एवं घड़ियाल नदी किनारे बालू में देते है अंडे! नेस्टिंग के चलते इन दिनों मगरमच्छ हो जाते है बेहद हिंसक जिसके चलते नदी किनारे जाने वाले लोगो पर बराबर आये दिन होते है हमले , पिछले 1 माह में चंबल नदी किनारे 2 बच्चो को मगरमच्छ बना चुके है अपना निवाला!

सेंचुरी की टीम गाँव मे जाकर ग्रामीणों से चम्बल नदी में न जाने की कर रही अपील,