Monday , October 28 2024

इटावा, व्यापार मंडल ने किया उधोग मंच का गठन

 

इटावा, व्यापार मंडल ने किया उधोग मंच का गठन

उधोगपतियों की समस्याओं के निराकरण के लिये काम करेगा उधोग मंच

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश पंजी.के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती से रविवार को जनपद के उधोगो से जुड़े उधोगपतियों की बैठक साबितगंज बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा व्यापार मंडल जनपद सहित पूरे प्रदेश में प्रांतीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व और प्रबन्धन में बहुत तेजी से मजबूत हो रहा है क्योंकि हमारा उद्देश बहुत पवित्र है हम सब पदाधिकारी केवल व्यापारी हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं हमारा संगठन सभी व्यापारियों के बीच सामन्जस्य बना कर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जिले भर में छोटे बड़े उधोग लगाए उधोगपतियों की समस्याओं के निराकरण एवं उधोगो को बढ़ावा देने के लिये उधोग मंच का गठन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिला महामंत्री अंकित यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष मु.शोयब, सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, संग़ठन मंत्री अजय सिंह चौहान, प्रेस सचिव विलाल फरीदी को चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियो को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने कहा जनपद में विधुत विभाग द्रारा ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में छोटे बड़े उधोगो पर कटिया चोरी के शक के आधार पर एफ. आई. आर. कराने के वाद हजारों रुपये जुर्माना लगाकर भेजा जा रहा है उसका सभी उधोगपति एवं व्यापारी विरोध करेंगे साथ ही उन्होंने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशाषी अभियन्ता से मांग की विजली चोरी के नाम पर नाम पर आर्थिक शोषण पर तुरंत रोक लगाई जाये। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, संरक्षक शहंशाह वारिसी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी आदि मौजूद रहे।