Monday , October 28 2024

औरैया, जर्जर गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को राहगीर मजबूर विभाग व जनप्रतिनिधियों ने मूंदी आंखे*

*औरैया, जर्जर गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को राहगीर मजबूर विभाग व जनप्रतिनिधियों ने मूंदी आंखे*

*० विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही जैतपुर में मंडी समिति द्वारा 18 वर्ष पूर्व कराया गया था ,400 मीटर सड़क का निर्माण कार्य सड़क हुई जर्जर व गड्ढा युक्त।*

*० जर्जर सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बार,बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि व मंडी समिति के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।*

*फफूंद, औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर व औरैया विधान सभा में पड़ने वाली ग्राम पंचायत करही जैतपुर में विगत 18 वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा करही से जैतपुर गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का डामरीकरण करवाया गया था अत्याधिक व्यस्त रास्ता होने के कारण सड़क जर्जर व गड्ढा युक्त हो गई है जर्जर सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब जैसी दिखाई देती है जिसमें राहगीर गिरकर घायल हो जाते है वहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्रदेश सरकार का दावा केवल छलावा साबित हो रहा है मंडी समिति के द्वारा वर्ष 2004 में 400 मीटर करही से जैतपुर गांव तक ककोर मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बनाई गई जिस सड़क पर जिले के अधिकारियों का आवागमन रहता है जो पूर्णतया जर्जर गड्ढा युत्त हो गई है ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान फारुख अली के माध्यम से अनेकों बार जनप्रतिनिधियों व मंडी समिति के अधिकारियों को सड़क बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद भी जिम्मेदार लोग अपनी आंखें मूंदे बैठे है और इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है माननीय जिलाधिकारी व संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में ग्रामीण जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे इस मौके पर पूर्व प्रधान फारुख अली,अखिलेश पाल,श्री चन्द्र पाल, मुन्नू अली, समसेवक, तार बाबू, जब्बार अली,मनोज कुमार, अमर सिंह, करन सिंह, अरविंद कुमार, राजकुमार, राम चंद्र पाल, गुलाब सिंह, रघुराज सिंह ब्रज मोहन सहित आदि लोगो ने सड़क बनवाने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता