Thursday , November 28 2024

जसवंतनगरः क्षेत्र में बिजली विभाग का अब तक का सबसे बड़ा छापा अभियान

जसवंतनगरः क्षेत्र में बिजली विभाग का अब तक का सबसे बड़ा छापा ग्राम मदनपुरा मे पडा जिसमे बिजिलेंस पुलिस तथा राजस्व विभाग को लगभग एक सैकडा लोग शामिल रहे छापे के दौरान पता चला कि विद्युत वितरण की समानांतर व्यवस्था बाकायदा खिंची हुई थी विद्युत लाइनें तथा लगे हुए थे ट्रांसफॉर्मर अवैध रूप से रखे गए जिनसे निजी नलकूप चल रहे थ्े लगभग 10 ट्रांसफार्मर एक ही गांव से बरामद हुये चैकिंग के दौरान आपस मे एक दूसरे की नोकझोक इतनी वढी कि गोली चल गई जिसमे एक युवक घायल हो गया जिसे सैफई पीजीआई भेजा गया है जैसे ही गोलियां चलने की आवाज चेकिंग कर रही टीम ने सुनी वह वहां से भाग खड़े हुए

बतांते है कि ग्राम मदनपुरा के भाजपा नेता बबलू यादव ने तहसील दिवस मे शिकायत की थी कि गांव मे लगभग 18 लोग बिना कनेक्शन के नलकूप चला रहे है जिसकी बिजिलेंस ने जांच कि तो उन्होने शिकायत को सही पाया और रविवार की सुबह अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व मे अन्य विभागीय अधिकारियों सहित विजिलेंस टीम ने गांव मदनपुर पहुॅचे तो गांव में निजी नलकूपों पर विद्युत लाइन बनी थी और ट्रांसफार्मर रखकर खेतों की सिंचाई बदस्तूर की जा रही थी। किसानों के निजी नलकूपों पर डबल पोल लगाकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा रखे थे। जानकारी के अनुसार टीम की छापेमारी में नलकूप स्वामी नहीं मिले कुछ मिले भी तो कनेक्शन संबंधी अभिलेख नहीं दिखा पाए। वे सभी विद्युत लाइन खींच कर 11 केवी की लाइन से जोड़कर खेतों की सिंचाई बाकायदा करते थे। पता चला है कि इन लोगों ने भी निजी नलकूप कनेक्शन के लिए न तो एस्टीमेट बनवाया और न रुपये जमा किए थे। अवैध तरीके से विद्युत लाइन बनवा कर नलकूप चला रहे थे। विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर जब्त कर उपकेंद्र पर रखवा दिए गए। बताया गया है। बिजली की इतनी बड़ी चोरी का खुलासा होना विभाग की लापरवाही या मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने विभाग के कर्मचारियों पर प्रतिमाह रिश्वतखोरी दिए जाने की बात भी सामने आई थी।

इस छापेमारी मे इटावा अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा, सैंफई एके माथुर, राहुल बाबू कटियार, एसडीओ एके सिंह सहित विजिलेंस कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर, जालौन, उरई, औरया टीम और स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, एसएसआई रमाकांत , के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बतांते है कि जब चैकिंग चल रही थी उसी दौरान ग्रामीण आरोप लगा रहे थे जिनके कनेक्शन है मगर बिल जमा नही है उनके भी टांसफार्मर उतारे जा रहे थे तभी शिकायतकर्ता बबलू यादव तथा गाव के ही महाबीर सिंह के बीच नोकझोक हो गई जिसमे दोनो पक्ष के लोग डंडे आदि लेकर बहां आ गये तभी दोनो तरफ से गोलिया चलना शुरू हो गई जिसमे एक गोली महाबीर सिंह पुत्र रामदास के जांग मे चली घायल महाबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह गोली शिकायतकर्ता बबलू यादव ने मारी है इस सम्बंध मे थाने मे तहरीर दी है