Thursday , October 31 2024

अभिषेक बच्चन को शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, सर्जरी के बाद फिर से काम किया शुरू

देर रात बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई. रिपोर्ट की मानें तो एक्टर अभिषेक बच्चन को शूटिंग के वक्त चोट लग गई. चोट गहरी होने के चलते उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए फैन्स को हेल्थ अपडेट दी है.

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई थी.जिससे मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है. तो मुंबई वापस आना पड़ा. अब सर्जरी की गई है. और अब मैं वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं. जैसा कि वो कहते हैं, शो चलते रहना चाहिए!

. ऐश्वर्या मनिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के ओरछा रवाना हुईं थी. इस दौरान अभिषेक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें उनके दाहिने हाथ में स्लिंग लगी हुई नजर आ रही थी इसके साथ ही उनके हाथ की उंगलियों में भी पट्टियां बंधी हुई थीं.