Monday , October 28 2024

औरैया जनपद  के सहार ब्लाक मे ग्राम समाज की जमीन पर बने खेल के मैदान पर बने मुर्गी फार्म पर चल बुलडोजर

औरैया जनपद  के सहार ब्लाक मे ग्राम समाज की जमीन पर बने खेल के मैदान पर बने मुर्गी फार्म पर चल बुलडोजर

 

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत पुर्वा फकीरे की गाटा क्रमांक 61 की लगभग दो एकड़ भूमि खेल मैदान के लिए आरक्षित थी।

खेल मैदान की  आरक्षित जमीन पर गांव के ही दबंग विजय सिंह व सुनील कुमार ने अवैध कब्जा कर उस पर मुर्गी फार्म कर बना डाला था। जिस पर ग्राम पंचायत की प्रधान बिट्टन कुंवर ने 25 अप्रैल को SDM बिधूना लवगीत कौर को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि था कि उक्त खेल मैदान की जमीन पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा हैं। लेखपाल द्वारा पैमाइश किए जाने के बाद भी उक्त दबंगों को खेल मैदान की जमीन को खाली करने के लिए कहा भी गया, लेकिन अवैध कब्जाधारी दबंगई व गुंडई के बल पर कब्जा नहीं छोड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान की उक्त जमीन पर ओपन जिम का निर्माण होना है। जिसके निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा उनसे जमीन का प्रमाण व प्रस्ताव मांगा जा रहा है, कि जमीन पूर्णतया सुरक्षित व खाली है या नहीं। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि कब्जा मुक्त न होने के चलते वह प्रस्ताव लिखने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने उसी दिन जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने का आदेश दिया और वहां बुलडोज़र चलाया गया।