Monday , October 28 2024

इटावा, बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज शहर में *पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य के संयोजन में शोभा यात्रा* निकाली गई ।

अहिंसा व करुणा से सम्पूर्ण विश्व को शांति और समरसता का संदेश देने वाले *महात्मा बुद्ध जी की 2566 वीं जयंती* पूरे देश मे बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है ।

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज शहर में *पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य के संयोजन में शोभा यात्रा* निकाली गई ।

शोभायात्रा में *सुसज्जित अश्वचालित रथ पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा शोभायमान हो रही थी तथा भगवान बुद्ध के संदेश को देते हुए एक दर्जन से अधिक झांकियां* निकाली गई ।

*शोभायात्रा पंकज मार्बल्स एंड शांति मशीनरी स्टोर भर्थना चौराहे से शुरू हुई जो विजय नगर चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, नगरपालिका चौराहा, पुरबिया टोला, पक्का तालाब चौराहा, नुमाईश चौराहा होते हुए बुद्ध विहार नुमाइश ग्राउंड* पर जाकर समाप्त हुई ।

शोभायात्रा में *पंचशील का झंडा लेकर ” बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि” का उद्घोष करते हुए बुद्ध प्रेमियों* ने सहभागिता की।

शोभायात्रा के *उद्घाटन में बौद्ध भिक्षुओं तथा पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पंकज कुशवाहा सहित बुद्ध प्रेमियों ने बुद्ध वंदना की, प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विश्व शांति की कामना* को लेकर बुद्ध प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की ।

बुद्ध पूर्णिमा को ही वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है तथा इसी दिन बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में ईसा पूर्व 563 को हुआ। इसी दिन 528 ईसा पूर्व उन्होंने बोधगया में एक वृक्ष के नीचे जाना कि सत्य क्या है और इसी दिन वे 483 ईसा पूर्व को 80 वर्ष की उम्र में दुनिया को कुशीनगर में अलविदा कह गए।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ अनिल शाक्य, बदन सिंह बौद्ध, बालकराम शाक्य, रोहित शाक्य, रजत शाक्य, धीरज शाक्य, दशरथ सिंह कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा, नेत्रपाल शाक्य, सत्यभान शाक्य, डॉ सूरज शाक्य, नबाब सिंह कुशवाहा, श्रीमती विरला शाक्य, श्रीमती कमलेश कुशवाहा, श्रीमती पूनम कुशवाहा, श्रीमती स्वाति कुशवाहा, गजराज कुशवाहा, बदन सिंह आढ़तिया, राजेन्द्र शाक्य, नरेंद्र कुशवाहा संदीप कुशवाहा, बब्लू शाक्य, राधेश्याम शाक्य, विक्रम बौद्ध, विकास शाक्य, सुनील कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सर्वेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, मोनू कुशवाहा सहित बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित रहे ।