Monday , October 28 2024

औरैया, बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म यात्रा निकाल कर दिया शांति का सन्देश*

*औरैया, बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म यात्रा निकाल कर दिया शांति का सन्देश*

*अछल्दा,औरैया।* विकास खण्ड के ग्राम गुनोली स्थित दयाराम मौर्यश्री इंटर कालेज में बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध अनुयायी एकित्रत हुए । जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय शाक्य व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य ने भगवान बौद्ध की मूर्ति पर पूष्प व मोमबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की । ततपश्चात धम्म यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसमें सजी भगवान बुद्ध की झांकियों के साथ बौद्ध अनुयायी भक्ति गीतों का झूमते चल रहे थे। भ्रमण के दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया साथ ही साथ अनुराधा साड़ी सेंटर पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया व शोभायात्रा में आये हुए सभी बौद्ध अनुयायियों को जलपान भी कराया गया। इसमें तीन झांकियां शामिल थीं। भगवान बुद्ध के भक्ति गीतों की धुन पर बौद्ध अनुयायी थिरकते चल रहे थे। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा बौद्ध धर्म का नाम रहेगा, घर-घर दीप जलाएंगे बौद्ध धर्म अपनाएंगे, बौद्ध धर्म की क्या पहचान मानव-मानव एक समान आदि नारे लगाए गए। शोभायात्रा नेविलगंज , हरीगंज बाजार होते हुए नगरीया स्थित बौद्ध डिग्री कालेज में बुद्ध वंदना व आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, युवा बौद्ध समिति के अध्यक्ष व प्रवन्धक प्रदीप दादा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सरनाम शाक्य, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र शाक्य, मंडल सचिव संजीव शाक्य , प्रधान सुशील शाक्य, प्रधान शाकेन्द्र शाक्य,हरिश्चंद्र शाक्य, पुत्तुलाल शाक्य, गौतम शाक्य,अनुप दोहरे, कनकेश शाक्य, प्रधान राजीव कृष्ण शास्त्री ,राजकीय ठेकेदार अरविंद शाक्य, दिलीप शाक्य, सहित सेकड़ो बौद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता