Monday , October 28 2024

औरैया, शासन की मंसा के क्रम से थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी*

*औरैया, शासन की मंसा के क्रम से थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी*

*अजीतमल,औरैया।* शासन के मंसा के अनुरूप जनपद औरैया के समस्त थानों को साफ-सुथरा व सुविधाजनक बनाये जाने हेतु पुराने माल मुकदमाती सम्बन्धित वाहन व लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा जिस क्रम में आज दिन मंगलवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में पुराने लावारिस वाहनों/सीज वाहनों की माल खाने से निस्तारण कराने के संबन्ध क्षेत्राधिकारी अजीतमल, नायब तहसीलदार अजीतमल व ए0आर0टी0ओ0 औरैया की उपस्थिति में वाहनो की नीलामी थाना परिसर मे सम्पन्न की गयी जिसमे कुल 78 मो0साइकिलो व 3 चार पहिया वाहनों को नीलाम किया गया 78 मोटर साईकिल/3 चार पहिया वाहन की नीलामी का सरकारी रेट परिवहन अधिकारी/उच्चाधिकारियो द्वारा 186500/- रू0 निर्धारित किया गया था मोटर साइकिल/चार पहिया वाहनों की नीलामी मे कई कबाडी ब्यापारियों ने भाग लिया था जिसमे अन्तिम नीलामी रेट 221800/- रूपये कबाडी व्यापारी 34 मोटर साइकिलो को शैलेश कुमार, 32 मोटर साइकिल व 3 चार पहिया वाहनो को सुनील कुमार, 12 मोटर साइकिल मो0 जावेद द्वारा बोली लगाकर खरीदा गया इस प्रकार थाना अजीतमल के अन्तर्गत कुल 81 वाहनों की निलामी की गयी जिनका कुल मूल्यांकन 186500/- रु0 निर्धारित था जिन्हें कुल 221800 रूपयें में नीलाम किया गया। उक्त नीलामी धनराशि को पुलिस के सरकारी खजाने में जमा कराया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता