Monday , October 28 2024

औरैया,छात्र छात्राओं को यातायात के संबंध में दिलाई शपथ

औरैया,छात्र छात्राओं को यातायात के संबंध में दिलाई शपथ

*फफूंद,औरैया।* ब्लाक भाग्यनागर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने यातायात के संबंध में शपथ दिलाई गई। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे।और कार चलाते समय सीटवेल्ट का प्रयोग करेंगे।
ब्लाक भाग्यनागर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ग्राम प्रधान अमरेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट द्वारा यातायात के संबंध में शपथ दिलाई गई, कि वे लोग यातायात के नियमों का पूर्णता पालन करेंगे। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय सीटवेल्ट का प्रयोग करेंगे , और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे , ना तो किसी को मैसेज करेंगे और ना ही मैसेज को देखेंगे। हम सबका जीवन बहुत ही अनमोल है और मानव जीवन को बचाने के लिए हम सभी लोग यातायात के नियमों का पूर्णता पालन करेंगे , और पालन करवाएंगे। शपथ दिलाने के बाद प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के बच्चों को ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर के रैली रवाना की जो कि पूरे ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक करते हुए घूमी और वापस आकर के विद्यालय में रैली का समापन हुई। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद वर्मा ,सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत , सहायक अध्यापक दीक्षा गुप्ता, शिक्षा मित्र राजेश कुमार तथा रुनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता