Saturday , November 23 2024

Beer से इस तरह बनायें फेस मास्क व अपने चेहरे को बनाए सुंदर और खूबसूरत

आज के फैशन के दौर में हर कोई अपनी स्किन को लेकर परेशान रहता है। खासकर चेहरे की खूबसूरती को लेकर हर कोई फिक्रमंद है। दूसरी तरफ बीयर की बात करें तो आपको बता दें की beer से भी आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। हम बताते हैं किस तरह आप बीयर से चेहरे को खूबसूरत बनाएं ….

चेहरे को खूबसूरत बनाये रखने के लिए आजकल बहुत से फेस मास्क आ गए है। बीयर से भी बहुत ज्यादा अच्छे फेस मास्क बनाये जाते है। बियर में विटामिन B रायबोफ्लेविन, नियासिन और जिंक के अलावा पोटैशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं।

बीयर, अंडे व बादाम तेल से बनायें
  • इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच बीयर की जरूरत होती है।
  • फिर इसमें बादाम के तेल की दो बूंदे और अंडे का सफेद भाग मिलाकर एक कांच के बॉल में अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसको अपने चेहेर पर 20 मिनट तक लगाकर रखें।
  • जिसके बाद इस फेस मास्क की मदद से कुछ ही मिनटों में पाएं चेहरे की निखार।
बीयर, शहद, नींबू और जैतून का तेल
  • इन तीनों चीजों के मिश्रण का आप काफी फायदा उठा सकते हैं।
  • इसके लिए बस आपको दो-दो चम्मच सभी चीजों को मिलाना है और उसमें कुछ बूंदे बियर की डालनी है।
  • फिर इनको अच्छे से मिक्स कर अपने फेस पर मास्क की तरह अप्लाई करना है।
  • यह चेहरे से एक्सट्रा ऑय़ल और त्वचा की गंदगी को हटाने का काम काफी अच्छे तरीके से करता है,इस तरह आपका फेस सबसे ज्यादा निखरा और खिला हुआ नजर आएगा।