Monday , October 28 2024

इटावा,लखना में 50 हेक्टेयर भूमि में बनेगा नगर वन*

*लखना में 50 हेक्टेयर भूमि में बनेगा नगर वन*

● शासन को प्रस्ताव पास होते ही युद्ध स्तर पर कार्य होगा शुरू,

लखना,इटावा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नगर वन योजना के तहत सामाजिक वानिकी लखना रेन्ज परिसर के बन ब्लाक परिसर में 50 हेक्टेयर भूमि में बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसकी स्वीकृत मिलने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। जिसमें तालाब का निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे। जिसका कस्बा लखना व आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचकर आनंद ले सकेंगे।
डी एफ ओ इटावा अतुलकान्त शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक वानिकी लखना के वन क्षेत्राधिकारी विवेकानन्द दुबे द्वारा शासन के द्वारा चलाई जा रही नगर वन योजना योजना के तहत लखना रेन्ज परिसर में 50 हेक्टेयर जगह में बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इसकेतहत एक तालाब का निर्माण होगा व जिसके चारों ओर बृक्षारोपड नेचर पार्थ बनाया जाएगा। साथ ही सुगन्धित फूलों के पौधों को लगाया जाएगा साथ ही ओवर हैन्ड वाटर टैंक का निर्माण होगा। साथ ही एक फब्बारा भी लगेगा। साथ ही समरसेविल लगाई जाएगी इसके अलावा लोगों को बैठने के लिए बैंचें बनाई जाएगी। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति के लिए हैडपम्प व सुलभ शौचालय व रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगाने की तैयारी है। इसके अलावा बृक्षारोपड वृहद स्तर पर होगा। साथ ही हर्वल गार्डन,नक्षत्र वाटिका,नवग्रह वाटिका में पौधे अक्षान्तर देशान्तर के अनुसार लगाये जायेंगे। साथ ही चिडियों के लिए ईको फ्रेन्डली घौंसलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रैक्चर का भी निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसका लुत्फ उठाने के लिए लखना कस्बा व आसपास क्षेत्र के लोग रेन्ज परिसर में आ जा सकेंगे। इसके निर्माण से पर्यावरण प्रदूषण मुक्त भी हो जाएगा। लोगों की सेहत के लिए लाभदायक भी होगा।