Monday , October 28 2024

*औरैया, स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक व जेब्रा क्रॉसिंग हो जरूरी- जिलाधिकारी*

*औरैया, स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक व जेब्रा क्रॉसिंग हो जरूरी- जिलाधिकारी*

*औरैया।* सड़क सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण को लेकर बुधवार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों को लेकर जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत तथा यातायात सुरक्षा से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सौंदर्यकरण के लिए जिले में आगमन करने के समय नगर की छवि को सुंदर दिखने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त कराकर सही कराया जाए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत विभाग को मिलकर कार्य करना है।जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक एवं ज़ेब्रा क्रॉसिंग का होना अति आवश्यक है, जिससे लोगों को उस स्थान पर विद्यालय का आभास होना चाहिए। उन्होंने ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व बड़े नालों की सफाई करा कर उससे निकलने वाले कचरे को समय के अंतर्गत हटा दिया जाए, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो सकें। जिलाधिकारी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर सभी एसडीएम एवं ईओ को निर्देशित किया कि फुटपाथ पर लगने वाले ठेलों को किसी एक स्थान को चिन्हित कराकर वहां पर स्थित कराएं, साथ ही शहर में एलाउंसमेंट करा कर लोगों को जगह की जानकारी दिलाई जाए। इसी तरह अवैध बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड के लिए व्यवस्थित जगह को चिन्हित कराकर एक आटो स्टैंड एवं बस स्टैंड बनाया जाए तथा सभी ऑटो में नंबर सिस्टम की व्यवस्था लागू कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लागू कराएं, जिससे कि वहां पर आने वाले जनमानस को विभागीय योजना एवं सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने एआरटीओ को भी आदेशित किया कि स्कूल बसों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए, कमी मिलने पर बस संचालक एवं स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, एआरटीओ अशोक कुमार, पीटीओ रेहाना बानो, डीपीआरओ संदीप कुमार वर्मा सहित समस्त ईओ एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता