जसवंतनगर के केवाला में पेड़ पर लटका मिला 10 वर्षीय बालक का शव, परिवार में कोहराम

जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के केवाला गांव निवासी रनवीर सिंह का 10 वर्षीय पुत्र यश कुमार उर्फ शिवा यादव का शव पेड़ पर लटका मिला।इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


बताते है कि रनवीर का बेटा घर से शौच के लिए लगभग 12 बजे खेतो की ओर गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन तथा उसकी माँ खोज रहे थे तभी गांव का ही एक युबक मनोज कुमार गोशाला की और से आ रहा था तो उसने मृतक बालक के परिजनों को इसकी खबर दी और बताया एक बालक का शब कंज के पेड़ मे लगे फंदे से लटक रहा है इसकी खबर जैसे ही आसपास फैली लोग घटना स्थल पर पहुच गए और बालक को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर को मिली वह माये फ़ोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और इस घटना की परिजनों की जानकारी ली इस घटना से माता पिता सदमे में है तथा कुछ भी बताने की स्थित में नही है
बताते है कि मृतक जूनियर विधायल कक्षा 7 का छात्र था इसका बड़ा भाई और है प्रभारी निरीक्षक ने बताया शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी

By Editor