*चलती ट्रेन से नीचे बच्ची समेत पटरियों पर गिरी महिला*
● भरथना रेलवे स्टेशन अप मेल लाइव पर पैसेंजर ट्रेन से उतरते वक्त हुई दुर्घटना,
● भरथना के जांबाज GRP जवानों ने ट्रेन रोककर बचाई महिला और बच्ची की जान,
भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उस समय रेल यात्रियों सहित मौजूद जीआरपी जवानों व रेल प्रशासन में चीख पुकार मच गई,जब टूण्डला से चल कर कानपुर जा रही पैंसेजर ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर जैसे ही रुकी,और ट्रेन में सबार रेल यात्री प्लेटफार्म पर उतरने लगे इसी बीच एक महिला अपनी अबोध बच्ची को लेकर ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने के साथ फिसल कर ट्रेन के नीचे रेल पटरियों में चली गई,और इसी बीच पैंसेजर ट्रेन कानपुर की ओर चल पड़ी।
मौके पर मौजूद भरथना जीआरपी जवानों ने आनन फानन में रेलवे कंट्रोलर को घटना से अवगत कराते हुए दौड़ती ट्रेन को रुकवाया और ट्रेन के नीचे पपत्रियों के बीच पड़ी महिला और उसकी अबोध बेटी को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि उक्त घटना में महिला जलदेवी 27 वर्ष पत्नी रघुनाथ सिंह बहेलिया घायल होगई जबकि उसकी अबोध बेटी कु०रेशमा 4 वर्ष पूरी तरह सुरक्षित बच गई। जीआरपी जवानों ने घायल रेल यात्री महिला जलदेवी को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा है।
घायल महिला के पति रघुनाथ सिंह बहेलिया निबासी ग्राम बहादुरपुर थाना ऊसराहार ने बताया कि वह पंजाब के थाना भटिंडा अन्तर्गत गीदड़वा में ईंट भट्ठा पर मजदूर करता है वह अपनी पत्नी जलदेवी व बेटी रेशमा के साथ ट्रेन में सफर कर भरथना स्टेशन पर उतर कर अपने बहादुरपुर ऊसराहार जा रहा था,लेकिन ट्रेन से उतरते वक्त उसकी पत्नी बेटी सहित फिसल कर चलती ट्रेन के नीचे पटरियों पर गिर पड़ी। जिसपर जीआरपी जवानों के प्रयास से दौड़ती ट्रेन को पुनः रुकवाया गया और महिला सहित उसकी बेटी की जान बचाली। भरथना समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है।