Monday , October 28 2024

इटावा, नगर पालिका कर्मचारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियान

इटावा, नगर पालिका कर्मचारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियान

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने दिया गंदगी हटाओ स्वच्छता बढ़ाओ का संदेश

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा शासन के निर्देश पर 15 मई से 15 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को शहर के पक्का बाग इलाके में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू की देख रेख में चलाया गया। पालिका चेयरमैन नोशाबा खानम ने बताया सफाई अभियान के दौरान लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा हर गली मोहल्ले में साफ सफाई की जा रही है। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा शासन की मंशा अनरूप विशेष सफाई अभियान दो माह तक निरन्तर चलाया जाता रहेगा जिसमे सफाई के साथ ही गलियों में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है साथ ही मलवे का उठान किया जा रहा है। नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया अभियान के दौरान मुहल्ला वासियों से अपील की जा रही है घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें घर के कचरा को खाली प्लाट, सड़क पर न फेंके, डस्टबिन में रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ी आने पर उसमे डाले। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत शहर की विभिन्न सड़कों पर खाली प्लाटों पर सफाई की जा रही है नालियों से सिल्ट को बाहर निकाला जा रहा एवं नालो की विशेष सफाई की जा रही है। विशेष सफाई अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक विशाल मिश्रा, राम कुमार, अरुण कुमार, उवेश कादरी सहित दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।