Friday , November 22 2024

इटावा, *विधान सभा की सम्मानित जनता और सम्मानित कार्यकर्ताओं को मेरी गतिविधिओं को जानने का पूरा हक

इटावा, *विधान सभा की सम्मानित जनता और सम्मानित कार्यकर्ताओं को मेरी गतिविधिओं को जानने का पूरा हक है दिनांक 18 मई से मैं आपके बीच नहीं हूं इसका कारण यह है कि विधानसभा मंडप में दिनांक 20 मई को प्रबोधन कार्यक्रम था एवं 23 मई से 31 मई तक विधानसभा सत्र रहेगा चूंकि आप सभी सम्मानित* *मतदाताओं कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने अपनी आवाज विधानसभा में उठाने के लिए अपनी सहमति दी है इसलिए इसलिए विधानसभा की समस्त कार्यवाहियों में मेरा उपस्थित होना अनिवार्य है।*
*क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मुख्य बिंदुओं- सामाजिक उन्मूलन, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन, असिंचित भूमि आदि समस्याओं को  शासन के समक्ष प्रस्तुत करना* *जिससे कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जा सके।*
*हाँ इस समय अंतराल के दौरान आपको असुविधा हो सकती है जिसके लिए मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूँ ।*
*यदि फिर भी किसी भी सम्मानित साथी और कार्यकर्ता को आवश्यकता हो तो हमारे विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर से मिल कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। सदन के प्रथम सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मैं आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगा।*
*आप सभी की अपेक्षाओं और उम्मीदों की आवाज को बुलंद करने जी जिम्मेदारी को सत्यनिष्ठा से निर्वाहन करूँगा।-                                            राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट विधायक भर्थना*