Sunday , November 24 2024

इटावा, महेवा सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच टीम देख चिकित्सकों में मचा हड़कम्प,

*केंद्रीय स्वास्थ्य जांच टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण*

● महेवा सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच टीम देख चिकित्सकों में मचा हड़कम्प,

महेवा,इटावा। भारत सरकार की स्वास्थ्य एवम चिकित्सा जांच टीम ने जनपद में भ्रमण के दौरान महेवा सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली का औचक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आलाअफसर सहित महेवा सीएचसी के अधीक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
आपको बतादें कि महेवा सीएचसी और पीएचसी बिजौली का चयन पूर्व से ही कायाकल्प में किया गया है जिसके तहत शनिवार की दोपहर करीब दो बजे केंद्र सरकार की तीन सदस्यी टीम डॉ०डी एन गिरी रिसर्च आफिसर के नेतृत्व में डॉ०साकेत आंनद व डॉ०शुभम जैन टेक्निकल आफिसर ने सयुंक्त रुप से दोनों अस्पतालों में लेबर रूम,बॉर्ड,ओपीडी और,
टी बी,फायलेरिया,लेब कुष्ठ कार्यक्रम सहित अन्य सभी कार्यक्रमो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जानकारियां हासिल कीं।
वहीँ निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने चिकित्सालय में साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था आदि पर सन्तोष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० महेशचंद्रा,नीरज दुबे, डीएमओ,डीपीएम संदीप दीक्षित,चन्द्र पाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ० गौरव त्रिपाठी,बीपीएम डॉ०दिलीप अग्रहरि, फार्माशिस्ट पंकज कटियार,सुधा,मधु मालिनी,मंजू स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट