प्राइवेट नर्सिंग होम व प्राइवेट डॉक्टरों से अनुरोध है कि मरीज को देखने की फीस को 1 माह के लिए पर्चा को वैधता दें
August 27, 2021
202 Views
- इटावा दिव्य जीवन जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कोविड-19 के हालात को देखते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम वाले डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि इस दैवीय आपदा कोविड-19 में राष्ट्र की बहुत छती हुई है राष्ट्र जनता के समूह से बना है ऐसी स्थिति में मैं जानता हूं कि हमारे सरकारी व प्राइवेट डॉक्टरों का बहुत ही योगदान रहा है तथा तमाम डॉक्टर परिवारों ने स्वयं या परिजनों को खो दिया है और आर्थिक नुकसान भी बहुत हुआ है इसके बावजूद मैं गरीब जनता के हित को देखते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम वालों से या प्राइवेट डॉक्टर जो अपने घर पर देखते हैं और जो उनको देखने की फीस का परिचय 1 सप्ताह के लिए मानय होता है उन सभी डॉक्टरों से अनुरोध है कि इस कोविड-19 के हालातों को देखते हुए उस देखने की फीस के एक माह वैधता दें अतः मरीज से देखने की फीस को एक माह बाद ही लें मैं जानता हूं कि प्राइवेट डॉक्टर अपने नर्सिंग होम में खुद का ही मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं तथा जो दवा डॉक्टर को कंपनियां सैंपल के लिए देती हैं उन दवाइयों को ज्यादातर डॉक्टर बोरियों में भरकर एक्सपायर होने पर तालाब में फेंक वा देते हैं गरीब मरीजों को फ्री में नहीं देते हैं जिससे उनके मेडिकल स्टोर की बिक्री कम ना हो जाए आपसे अनुरोध है कि जो दवाइयां सैंपल के तौर पर मिलती हैं उसे गरीब मरीज को फ्री में दे दिया करें जगत प्रकृति नियमों के अनुसार चलता है इसमें कर्म का भी सिद्धांत है अच्छा करोगे तो अच्छा पाओगे
2021-08-27