Monday , October 28 2024

इटावा, कटी फसल के जलाए गये अवशेषों ने भीषण आग का रूप किया धारण,

*मन्दिर के बन्दर बाले बाग में लगी भीषण आग

● कटी फसल के जलाए गये अवशेषों ने भीषण आग का रूप किया धारण,

लखना,इटावा। लखना कस्बा के समीपवर्ती बाबा की बगिया के पडोसी युवक द्वारा हार्वेस्टर मशीन से कटाये गये गेंहू की फसल के बाद बचे हिस्से में आग लगाने से बगिया में आग लग गयी जो कि फैलती गयी। आग को फैलता देख युवक मौके से भाग गया। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लखना को दी जिस पर फायर बिग्रेड व पुलिस चौकी लखना के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आदर्श नगर मुहाल के पास श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुरान मुहाल के बन्दर बाले बाग के पडोस में ग्राम महिपालपुर के एक युवक ने अपने खेत में गैंहू की फसल हार्वेस्टर से कटवाने के बाद बचे हिस्से में आग लगा दी। आग ने भीषण गर्मी के चलते इतना बडा रुप धारण कर लिया कि आग बन्दर बाले बाग में प्रवेश कर गयी भीषण आग को देख व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान,रविन्द्र सिंह चौहान,कुलदीप पाल, राजेश चौहान सहित मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। इधर आग लगाने बाला युवक मौके से अपने गाँव महिपालपुर भाग गया। वहीं इस सूचना पर फायर विग्रेड की गाड़ी व लखना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मय पुलिस फोर्स के बाग में पहुंचे और बढ़ती आग को बुझबाने जुट गये। जबकि आग लगाने वाले युवक की पुलिस तलाश में कर रही है। बताया जारहा है। कि विगत वर्ष भी बाग में आग लग चुकी है। इससे भी बाग की हजारों रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हो चुका है। वहीं इस मंदिर के रिसीवर तहसीलदार भर्थना से लोगों ने इस तरह के अराजकतत्वों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिससे मंदिर के इस बाग का आर्थिक नुकसान होने से बचाया जा सके।