जसवंतनगर। नगर के बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे आगरा में ताज व किला देख निहाल हुए।
स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण करें और ऐतिहासिक स्थलों को देखकर उनके बारे में जानकारी हासिल करें। इसके लिए नगर के बिलैयामठ समीप स्थित दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले एक टीम के नेतृत्व में इस विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर आगरा ले जाकर उन्हें ताजमहल व किला न केवल दिखाया गया बल्कि फिरोजाबाद में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन बाद इनके इतिहास के बारे में भी समझाया गया। शिशु मंदिर के ये बच्चे जिनमें से ज्यादातर बहुत कम ही बाहर जा पाते हैं उनको एक वाहन से आगरा ले जाया गया। आगरा में ताजमहल आदि स्थानों का भ्रमण इन बच्चों को कराया गया। इसके साथ ही वहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी भी बच्चों को दी गई। उन्हें ताजमहल की निर्माण कला से भी अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चे काफी प्रसन्न रहे।
प्रधानाचार्य अमित यादव के मुताबिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने यह इच्छा जाहिर की थी कि उनके बच्चों को भी शैक्षिक भ्रमण कराया जाए। इस पर पहल करते हुए स्कूल की ओर ने शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम बनाया।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं रिंकी, स्नेहलता आदि भी बच्चों के साथ रहे।