*बिजली चोरी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने यमुना नदी की तलहटी में स्थित क्षेत्र के बीहड़ी गांव खंदिया और फकीरे की मड़ैयां में छापेमारी करते हुए 7 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। उन सब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने जैसे ही आगरा बॉर्डर स्थित इस गांव में पहुंचकर छापेमारी शुरू की तो विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से लगीं हुईं कटियां उतरना शुरू हो गईं किंतु फिर भी टीम ने 7 घरों में अवैध रूप से विद्युत सप्लाई होते हुए पकड़ी और वीडियो फोटोग्राफी भी की। विजिलेंस टीम की ओर से अवर अभियंता नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल देव सिंह, कांस्टेबल कृष्णा बाबू, अजीत सिंह के साथ स्थानीय अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, लाइनमैन राजपाल सिंह, पूरन सिंह, अनूप कुमार आदि विद्युत कर्मी शामिल रहे।
उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि जिन घरों में विद्युत चोरी होते हुए पकड़ी गई है उनके खिलाफ विद्युत थाना इकदिल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।