Sunday , November 24 2024

औरैया,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध*

औरैया,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध*

*समाही कालेज ऑफ फार्मेसी में हुआ वार्षिकोत्सव तथा टैबलेट वितरण

*दिबियापुर,औरैया।* नगर से सटे गांव लखना पुर स्थित समाही कालेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन अंशुमान त्रिपाठी , निदेशक डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी एवं प्रबंधक एकता त्रिपाठी के संरक्षण में वार्षिकोत्सव तथा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति के तहत अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्कर्ष चंद्र तथा डाक्टर मुकेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्राओं तृप्ति, शिवानी दिवाकर ,शिवानी पाल एवं शिप्रा शुक्ला ने गणेश वंदना पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। संस्था के चेयरमैन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बी फार्मा द्वितीय वर्ष से खुशबू राजपूत, तृतीय वर्ष से आयुषी चौधरी एवम डिप्लोमा से अनिल को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर अमन यादव, मिस फ्रेशर शिवानी दिवाकर तथा मिस इवनिंग अवनी मिश्र, मिस्टर इवनिंग यश प्रताप को चुना गया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य तथा गायन की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष राहुल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अध्यापकगण वरुण वर्मा, अनुज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार , अनुराग गोयल, मोहित सक्सेना, अनूप सक्सेना, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता