जसवंतनगर: तहसील जसवंतनगर में आयोजित समाधान दिवस में 22 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे किसी भी शिकायत का मोके पर निस्तारण नहीं हुआ इस दौरान 10 शिकायतें जमीनों पर कब्जे को लेकर आई इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने सभी शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।
विवरण के अनुसार ग्राम खेड़ा बुजुर्ग के रामचंद्र ने बताया कि उन्हें भूमि प्रबंध समिति द्वारा आवासीय पट्टा दिया गया था मगर उस पर विपक्षी सूबेदार तथा सुखरानी का कब्जा है इस कब्जे को हटाने की मांग की, ग्राम ईश्वरपुरा की संगीता देवी ने शिकायत की कि उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा उस पर बाउंड्री बना ली है जब उनको हटाने के लिए बोला गया तो वह लड़ाई पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी, ग्राम भीखनपुर सलवीर सिंह ने शिकायत की कि खेल के मैदान की सुरक्षित जगह पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की मांग की, ग्राम महलई के अतर सिंह ने शिकायत की कि मोहब्बत नगला भगत में चकरोड के गाटा संख्या 80 पर नाला खोद दिया गया है जिससे वहां जलभराव रहता है, ग्राम धनुआ की रानी देवी ने बताया कि उनकी जमीन राजस्व अभिलेखों में संक्रमणीय भूमि के रूप में दर्ज है विपक्षी लोगों ने गुंडई से कब्जा कर रखा है , ग्राम नगला पसी के शिवराज सिंह ने शिकायत की कि विपक्षी गढ़ उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं तथा वह आए दिन झगड़ा फसाद करते हैं, ग्राम पंचायत जगसोरा के ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव का राशन डीलर तेज प्रकाश राशन कम देता है तथा सामान वितरण के लिए नहीं आता, ग्राम नगरिया भाट देवेंद्र सिंह ने शिकायत की कि दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है इसे तुरंत दबंगों से मुक्त कराने की मांग की है
इस समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार यदुवीर सिंह नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, नगरपालिका अवर अभियंता आदि मौजूद रहे