Monday , October 28 2024

औरैया, औरैया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार*

*औरैया, औरैया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 22 किलो गांजा किया बरामद*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा भारी मात्रा में 22 किलो ग्राम अवैध नाजायज गाँजा की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने में सराहनीय सफलता प्राप्त हुई। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली सभागार में किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मुखबिर व अन्य माध्यमो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए आज सोमवार को कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कोतवाली औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर नाले के ऊपर से 05 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो से भारी मात्रा में 22 किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूंछतांछ करने पर बताया कि हम लोग अवैध गांजा मगाकर आस पास के जनपदो में लोगो की आवश्यकता अनुसार गांजा की विक्री का कार्य करते है। ग्राहको की डिमांड के अनुसार 01 किलो ग्राम गाँजा को 8000-10000 रुपये में विक्री करते है। विक्री से आये रुपयों को आपस में वाँटकर अपने खर्चे व शौक पूरे करते है।गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में प्राँशू चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, रानू पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, माधव तोमर पुत्र सतेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम समरथपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, आकिव अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी मोहल्ला ऊंचाटीला थाना फफूँद जनपद औरैया, अजय भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पूर्वा चन्देल थाना अजीतमल जनपद औरैया शामिल है।
जिनके कब्जे से 22 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0 नि0 रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली औरैया,उ0 निरी0 प्रशाँन्त सिंह, उ0 नि0 प्रवीन कुंमार ,उ0 नि0 सुरेन्द्र कुमार,का0 रवि कुमार,का0 लालू प्रसाद, का0 जितेन्द्र सिरोही, का0 विशाल तँवर, का0 जितेन्द्र चौधरी व का0 अंकुर आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता