Monday , October 28 2024

16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने दिखाया कमाल, चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने चीन के वेई यी को  2.5-1.5 से हराकर ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इस युवा ग्रैंडमास्‍टर ने चीन के वेइ यि को 2.5- 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी.

प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्व चैम्पियन को मैग्नस कार्लसन को भी शिकस्त दी थी.

16 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके.इस 16 साल के भारतीय खिलाड़ी की मौजूदा सत्र में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंड मास्टर पर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की थी.