*पुनः अतिक्रमण न होने की भी जिम्मेदारी ले प्रशासन*
*शासन प्रशासन की निगाह में व्यापारी सस्ता चारा : व्यापार मण्डल*
*थ्री व्हीलरो का हो रूट निर्धारण*
इटावा। जनपद ही नही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही उन्होंने कहा *शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है।* प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है। छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट न आये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील की है शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी दुकानदार नाली पर किया हुआ अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें और अपनी हद में रहकर व्यापार करे। शहर में जाम की प्रमुख समस्या थ्री व्हीलर है उन्होंने प्रशासन से मॉग की है थ्री व्हीलरो का रूट निर्धारित किया जाये।