ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस , पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
पदों की संख्या
एम्स पटना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट के कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
जरूरी योग्यता
एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एनेस्थिसियोलॉजी में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. आयु की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र वॉक-इन-इंटरव्यू के समय 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है.
इंटरव्यू की जानकारी
एम्स पटना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार डायरेक्ट वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इंटरव्यू 31 जुलाई और 07,14 अगस्त 2021 को होंगे.