Sunday , November 24 2024

इटावा, भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सुबह 7 बजे किया क्षेत्र का निरीक्षण

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पड़ाव पर चलाया स्वच्छता अभियान

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सुबह 7 बजे किया क्षेत्र का निरीक्षण

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने सोमवार की सुबह ही क्षेत्र में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने पड़ाव का निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई । फिर शाम को दोबारा से स्वच्छता अभियान चलाया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छ इटावा से ही स्वस्थ इटावा बनेगा, इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, निरीक्षण के दौरान लोगों ने क्षेत्र में सुअरों के खुलेआम विचरण की शिकायत की, जिस पर शरद बाजपेयी ने कहा कि सुअरों को पालने वाले व्यक्तियों को पहले भी कई बार कहा गया है व नोटिस भी दिया गया है आज मैंने उनसे सुअरों को बाडे में रखने को कहा है और अगर अब सुअर खुलेआम घूमते नजर आयेंगे तो नगर पालिका सख्त कार्यवाही करेगी।


शरद बाजपेयी ने कर्मचारियों से कहा कि पड़ाव से कूडा दस बजे तक हर हाल में उठ जाना चाहिए और नालियों की सफाई प्रतिदिन नियमित रूप से हो इसका ध्यान रखा जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में पूर्ण रूप से सफाई की गई है और नालियों को भी साफ कराया गया है।
इस अवसर पर सफाई नायक चंद्रशेखर सहित सफाई कर्मचारियों व नगरवासियों का सहयोग रहा ।