*कोटा बास हादसा में भरथना के जितेन्द्र की मौत*
● ट्रेलर को ओवरटेक करने में हुआ बस हादसा,
भरथना,इटावा। कोटा-बारां नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। स्लीपर बस ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान ट्रेलर से टकरा कर बस पलट गई। हादसे में भरथना के ग्राम पालीखुर्द निबासी जितेंद्र कुमार 40 वर्ष पुत्र निहाल सिंह सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही निहाल सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया जबकि ग्रामीण शोक में डूब गये।
थाना सीमलिया के एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि स्लीपर बस गुजरात के राजकोट से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान उक्त बस सुबह चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस भीषण दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के नारायण और इटावा जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पालीखुर्द निवासी जितेंद्र कुमार 40 वर्ष पुत्र निहाल सिंह के रूप में हुई है। साथ ही दो व्यक्ति अज्ञात हैं। जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है,जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन में परिजन कोटा घटना स्थल के लिए रवाना हो गये।
ग्राम पालीखुर्द के प्रधानप्रतिनिधि पूर्व प्रधान श्याम बाबू यादव फौजी ने बताया मृतक जितेंद्र कुमार अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था बीती रात वह उक्त बस से घर लौट रहा था इसी बीच कोटो क्षेत्र में बस दुर्घटना ग्रस्त होगई जिसमे जितेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई।