Monday , October 28 2024

इटावा, भूमि पूजन-अमृत सरोवर तालाब का होगा सौन्दरीकर्ण*

*भूमि पूजन-अमृत सरोवर तालाब का होगा सौन्दरीकर्ण*

● अमृत सरोवर के तहत तालाब का सौन्दरीकर्ण समय रहते हो,

जसवंतनगर,इटावा। अमृत सरोवर तालाब के सौन्दरीकर्ण की शुरूआत मंगलवार को भूमि पूजन के साथ ही गई है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव,खंड विकास अधिकारी मनुलाल ने फावड़ा चलाकर तालाब सौन्दरीकर्ण की शुरूआत की है।
ब्लाक क्षेत्र की पंचायत वहोरीपुर गांव में स्थित अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब को अमृत सरोवर तालाब के रूप में सौन्दरीकर्ण के लिए चयनित किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह की देख-रेख में विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी ने खंड विकास अधिकारी मनुलाल यादव की मौजूदगी में भूमि का विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ सौन्दरीकर्ण का कार्य शुरू करा दिया है।
यह कार्य मनरेगा मजदूरों के द्वारा ही पूर्ण होना है। मोंटी ने बताया कि तालाब के चारों तरफ रैंप,सीढ़ी, लाइट,पौधरोपण और मार्ग निर्माण होगा,उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दिया कि समय से तालाब की खुदाई सुचारू रूप से पूर्ण कराया जाए। ताकि जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार सरोवरों और तालाबों के सौन्दरीकर्ण को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। इस दौरान एडीओ पंचायत सहित सम्बंधित कर्मी मौजूद रहे।