जसवंतनगर। किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जसवंत नगर के प्रांगण में इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ की ओर से कृषको, मिलर्स एवं व्यापारियों हेतु भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस में कृषि उपज के भंडारण पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंध संस्थान के संकाय सदस्य डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दौर में कृषि उपज का भंडारण आवश्यक हो गया है इसके तहत भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण की योजना है कि किसान अपने कृषि उत्पाद का बाजार से लाभ उठाना चाहते हैं तो वे अपने कृषि उत्पाद को सरकारी भंडार ग्रह में भंडारण करें तथा वहां से एल डब्ल्यू आर रसीद ले ले उस रसीद पर किसान को ऋण मिल सकता है इससे वह अपनी जरूरतें पूरा कर सकता है तथा बाजार में भाव बढ़ने पर वह उक्त बकाया चुका कर अपना कृषि उत्पाद भंडार ग्रह से निकाल सकता है और उसे खुले बाजार में कहीं भी बेच सकता है . यह सुविधा केवल सरकारी भंडार गृह में भंडारण करने वाले किसानों को ही मिल सकता हैl
इस दौरान सहकारी समिति के अध्यक्ष विनोद यादव जिला सहकारी बैंक शाखा जसवंतनगर के पूर्व प्रबंधक ओंकार सिंह रामचंद्र तिवारी विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया