*औरैया, सड़कों पर भरा है पानी और तालाब पड़ा सूखा*
*० ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जलभराव से निजात दिलाने की मांग की*
*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा ग्राम चिरैय्यापुर में सड़कों पर जलभराव बिजबिजाती नालियां तथा जगह जगह लगे कूड़े के ढेर सरकारी तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा है जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामवासियों की समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग की है । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा चिरैय्यापुर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर और बिजबिजाती नालियां सड़कों पर भरा गंन्दा पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना था कि अभी सड़कों पर पानी कम है बरसात में यहां स्थित बहुत खराब हो जाती है । पानी की सही निकासी न होने से नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है । गांव में सफाईकर्मी न होने से ग्रामीण सड़कों व नालियों की सफाई स्वयं ही करते हैं । गांव में सड़कें तो तालाब बनी हुई हैं लेकिन गांव का तालाब सूखा पड़ा हुआ है जिस पर लोगों ने कंडे की बिठाइयाँ आदि बनाकर अवैध कब्जे भी कर लिये हैं । जहां भीसड पड़ रही गर्मी में तालाबों को भरने के आदेश हो चुके हैं वहीं ये तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा हुआ है । ग्रामीण विनोद कुमार कुशवाहा, नाथूराम पाल, राज श्री ,श्री कृष्ण कुशवाहा, रजनी, सर्वेश सिंह पाल,पप्पू पाल, सुरेंद्र राठौर , दुर्गेश कुमार कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने तथा सूखा पड़ा तालाब में पानी भरवाए जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता